CG ELECTION 2023 : अभनपुर कांग्रेस उम्मीदवारों ने ब्लॉक अध्यक्ष को दिया आवेदन

अभनपुर में टिकेन्द्र ने ब्लॉक अध्यक्ष को दिया आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- विधान सभा चुनाव CG ELECTION 2023 के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की तलाश शुरू हो चुकी है। इस बार कांग्रेस द्वारा ब्लॉक लेवल पर दावेदारों से आवेदन लिया जा रहा है। ये आवेदन संबंधित विधान सभा क्षेत्र के नगर या ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पास जमा किए जा रहे हैं। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है।

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र मे नए चेहरे की मांग अब मूर्त रूप लेने लगा है भाजपा ने तो नए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, मगर कांग्रेस ने अभी तक किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है मगर पहला आवेदन कांग्रेस के युवा नेता टिकेंद्र ठाकुर ने अभनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विद्याभूषण सोनवानी के पास अपना आवेदन जमा कराकर शुरुआत कर दी है।

वहीं सीटिंग विधायक धनेन्द्र साहू ने नवापारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पास अपना आवेदन प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से किस-किस का आवेदन इस चुनाव के लिए आता है यह सामने आएगा। वैसे सूत्रों का कहना है कि विधायक धनेंद्र साहू की टिकट पक्की है। मगर जिस तरह से भाजपा ने नए एवं युवा प्रत्याशी को चुनाव में उतारा है। उसी प्रकार कांग्रेस से भी युवा एवं नए प्रत्याशी की मांग उठ रही है। फिलहाल दावेदारों ने अपना आवेदन तो ब्लॉक कांग्रेस के पास प्रस्तुत कर किया दिया। टिकट किसे मिलेगी यह भविष्य के गर्भ में छिपा है। वैसे संकेत दिए जा रहे है कि कांग्रेस अपनी  पहली सूची सितम्बर माह के पहले सप्ताह को जारी कर सकती है।

Related Articles

Back to top button