पहले मोबाइल तोड़ा फिर फांसी लगाकर कर युवती ने की आत्महत्या, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शनिवार दोपहर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना रायपुर के सेजबाहर इलाके की बताई जा रही है। युवती ने मरने से पहले खुद के मोबाइल को पत्थरों से कुचल दिया। फिर मौका देखकर सड़क किनारे एक पेड़ पर फंदे बनाकर खुदकुशी कर ली। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार युवती का नाम पायल गेंदरे बताया जा रहा है। वह डोमा गांव की रहने वाली थी। युवती आसपास के घरों में साफ सफाई का काम करती थी। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे युवती अपने ही गांव के पास सेजबहार इलाके में पहुंची और बबूल के पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली।
मोबाइल को पत्थर से कुचल दिया
युवती ने सुसाइड करने से पहले अपने मोबाइल फोन को पास पड़े पत्थर से बुरी तरह कुचलकर चकनाचूर कर दिया है। लाश के आसपास से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस ने बताया कि युवती ने जिस तरह अपना मोबाईल फोन कुचला है। उससे प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए लाश को मरचुरी पर रखवा दिया गया है। परिजनों से पूछताछ के बाद और मोबाइल डेटा की जांच करने के बाद मौत की असल वजह सामने आ पायेगी।

आत्महत्या से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे :-

Related Articles

Back to top button