शिवलिंग पर चढ़े धतूरा को खा गए मां-बेटा, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गर्मी और बीमारी से बचने के लिए मां-बेटे ने धतूरे का फल खा लिया, जिससे दोनों की हालत खराब हो गई। दोनों घर में बेहोश होकर गिर पड़े। सोमवार को परिजनों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र के मानस नगर का है।
जानकारी के अनुसार मां निर्मला विश्वकर्मा और बेटे बालमुकुंद को किसी ने बताया था कि धतूरे के फल को खाने से गर्मी और बीमारी से राहत मिलती है। फल को खाने के कुछ ही देर बाद दोनों की हालत बिगड़ गई। मां की हालत तो फिलहाल सामान्य है, लेकिन बेटे की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है।
शिवलिंग पर चढ़े धतूरा को खा गए
बालमुकुंद विश्वकर्मा राजमिस्त्री का काम करता है। मां-बेटे ने आंगन में मौजूद शिवलिंग पर चढ़े धतूरा, बेल पत्र सहित अन्य फूल पत्तियों को मिक्सर में पीसकर उसका सेवन कर लिया। इसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है।
बेहोशी की हालत में बेटा
बताया जा रहा है कि बेटा अभी भी बेहोशी की हालत में है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि बिना जांचे किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए। किसी भी दवा या अन्य चीजों का सेवन करने से पहले डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लेना आवश्यक है, इसके बाद ही सेवन करें।