पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा निर्जला तीज व्रत, घर और शिव मंदिरों में की पूजा-अर्चना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आज अंचल में हरतालिका तीज पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व को लेकर अंचल में महिलाओं में काफी उत्साह और उमंग है। हरतालिका तीज सौभाग्यवती महिलाओं का पौराणिक और पारंपरिक व्रत है। इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का मिलन हुआ था। हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है। इस व्रत में अन्न और जल का त्याग किया जाता है। सुहागिन स्त्रियां व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करते हुए माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं।

हरतालिका तीज का व्रत जीवन में ऊर्जा और नकारात्मक विचारों का नाश करता है। नगर के बेरी मंदिर परिसर में स्थित भगवान शिव पार्वती की प्रतिमा पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर पति की लंबी उम्र के लिए कामना की।

इस अवसर पर धनेश्वरी साहू ,नीरा साहू, रामेश्वरी ,दुर्गा ,नीतू ,रीतू सहित अन्य महिलाओं ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की । उन्होंने बताया कि हरतालिका तीज में हम महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं एवं पति की लंबी आयु की कामना के साथ शिव पार्वती जी की पूजा अर्चना करते हैं। भगवान से वरदान मांगती हैं । आज रात 12:00 बजे के बाद जल ग्रहण कर महिलाओं द्वारा व्रत खोला जाएगा। दूसरे दिन सुबह पूजा करने के बाद अन्न ग्रहण करेंगे ।

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

Ganesh Chaturthi 2023 :जानिए गणपती को घर लाने का उत्तम मुहूर्त और पूजन विधि ,चतुर्थी पर ना करे ये काम

Related Articles

Back to top button