भाजपा कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापारा :- भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर नगर के हृदय स्थल पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
इस अवसर पर नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि स्वर्ण – अग्नि में तपकर कुंदन बनता है । स्वर्ण को धारण करने योग्य बनने के लिए पहले अग्नि में तपना पड़ता है। तभीउसकी सुंदरता निखर कर आती है । उसी प्रकार जितने भी महापुरूष हुए हैं, वे भी सरलता से महान नहीं हुए हैं। उन्होंने अपने पूरे जीवन को समाज सेवा मे लगा दिया तब वे महान् व्यक्ति कहलाए और लोगों ने उनके कार्यो, उनके आदर्शो को अपनाया। अर्थात त्याग करके महान बना जाता है। महानता कोई ऐसी वस्तु नहीं है जिसे बाजार से खरीदा जाए और महान बना जाए। इन्हीं महान पुरूषों की श्रृंखला में एक महान पुरूष थे – पं. दीनदयाल उपाध्याय।
कौन थे पं. दीनदयाल उपाध्याय
पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म उनके नाना पंडित चुन्नीलाल जी के यहाॅ राजस्थान के धनकिया नामक ग्राम में दिनांक 25 सितम्बर 1916 को हुआ था। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीवन भर अंत्योदय की प्रेरणा को लेकर जिए राष्ट्र के अंतिम व्यक्ति तक की चिंता किया करते थे । आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्हीं की प्रेरणा को लेकर गरीबों की समस्याओं पर निरंतर चिंतन कर उन्हें अनेक प्रकार के लाभ दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ।
इस अवसर पर भाजपा नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , महामंत्री नवल साहू , पार्षद प्रसन्न शर्मा , बाबी चावला , परदेसी राम साहू , संजय टिंकू सोनी , हितेश मंडई , कैलाश तिवारी , धनमती साहू , तनु मिश्रा , नीता धीवर , तुकाराम साहू , देवेंद्र सेन , संजय सिंटू जैन , जीतू बया सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-
रक्तदान महादान : पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत भाजपाईयों ने किया रक्तदान











