कांग्रेस की भरोसा यात्रा का आयोजन 2 अक्टूबर को ,विधायक धनेंद्र साहू करेंगे नेतृत्व , इन गांवो मे पहुचेगी यात्रा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- कांग्रेस के जनकल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुचाने कांग्रेस की भरोसा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । ये यात्रा अभनपुर विधानसभा के विभिन्न गांवो मे पहुचेगी अंत मे आमसभा का आयोजन कर इस यात्रा का समापन किया जाएगा ।
कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजा चावला एवं राम रतन निषाद ने बताया कि कांग्रेस की भरोसा यात्रा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के विशेष पर्व के अवसर पर नवापारा नगर से निकलेगी । इस यात्रा का नेतृत्व विधायक धनेंद्र साहू जी करेंगे। इस यात्रा के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत से गुजरते हुए कांग्रेस की भूपेश सरकार की जन् कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा साथ ही भाजपा के 15 साल के शासन में जनता के साथ हुए छल एवं भ्रष्टाचार के बारे में भी नुक्कड़ सभा के माध्यम से बताया जाएगा तथा अंत में आमसभा के रूप में इस कार्यक्रम का समापन होगा ।
अभनपुर विधानसभा के इन गांवो से होकर गुजरेगी कांग्रेस भरोसा यात्रा
यात्रा का शुभारंभ सुबह 8 बजे नवापारा से प्रस्थान कर परागांव 9 :15 , कोलियारी नवागांव, जौंदा 9:30 , पोंड 9:45 , तोरला 10 बजे ,कठिया (गनौद चौक होते हुए) ,खंडवा 10:15 , उपरवारा 10:30 ,तूता 10:40 , निमोरा 10:50 , परसट्टी बेंद्री 11 बजे , सिवनी 11:15 ,सलौनी 11:25 ,छछानपैरी 11:40 , खिलौरा 11:50 ,सोनपैरी 12 बजे ,टेकारी 12:10 , जुलुम 12:20 ,रवेली 12:30 , आमदी 12:40 ,परसदा 12:50 ,खट्टी 1 बजे ,ढोंढरा 1:15 ,भटगांव 1:30 ,खोरपा 1:45 से 3:45 (भोजन, लंच) ,कोलर 4 बजे ,सारखी 4:15 ,सकरी 4:30 ,चंडी 4:45 ,अभनपुर 5 बजे पहुचकर आमसभा का आयोजन किया जाएगा और कार्यक्रम का समापन किया जाएगा ।
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-
विधायक धनेंद्र का नगर साहू समाज ने विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए किया आभार व्यक्त