ब्रेकिंग – दर्दनाक सड़क हादसा : हाईवा की चपेट में आया युवक
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) नवापारा-राजिम :- नवापारा के व्यस्ततम मार्ग गंज रोड में रेत से भरी हाईवा ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार नवापारा सोमवारी बाजार के रहने वाले रोशन कहार (भोई) अपनी बाइक से कहीं जा रहा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रेत से भरी हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया । घटना में रोशन के सिर पर गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल रोशन को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया युवक की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर रायपुर रेफर कर दिया । इधर घटना को लेकर नगर में काफी रोष व्याप्त है। बड़ी संख्या में नगरवासी इकट्ठे होकर स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन पर आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
News Updating…