नो एंट्री में घुसे ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नो एंट्री में घुसे ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचल दिया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग नवरात्रि पर ज्योति कलश जलवाने के लिए पैसे देने मंदिर गया था, वहां से लौटते समय हादसा हो गया। घटना बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार देवरीडीह निवासी ऋषि गुर्जर (60 वर्ष) जूनी लाइन स्थित एक निजी एक्स-रे सेंटर में ऑपरेटर का काम करता था। वो हर साल कुदुदंड स्थित तुलजा भवानी मंदिर में नवरात्रि पर ज्योत जलवाता था। पहले दिन वह ज्योति कलश जलवाने के लिए रसीद कटवाने सुबह घर से साइकिल में सवार होकर निकला था।

Read More News : तेज रफ्तार ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, एक की मौत

ट्रक ने कुचल दिया

रसीद कटवाने के बाद ऋषि अपनी साइकिल से इमलीपारा और पुराना बस स्टैंड होकर अपने घर जा रहा था। वह गांधी चौक के पास पहुंचा था। उसी समय तोरवा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक छोड़कर भाग गया ड्रायवर

घटना के बाद आरोपी चालक ने ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक सीमेंट लेकर निकला था। हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

दो बाइक के आमने-सामने जोरदार टक्कर: दो की मौत, दो घायल

Related Articles

Back to top button