नवा रायपुर में स्टंटबाजी करने वालों पर कार्रवाई: 4 बाइक राइडर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टंटबाजी करने वाले चार बाइक राइडर पर एफआइआर दर्ज की गई है। 15 अक्टूबर को थाना मंदिर हसौद क्षेत्र अंतर्गत सत्य सांई तालाब के सामने सेंध तालाब पास, परसदा स्थित क्रिकेट स्टेडियम के सामने, ग्राम छतौना स्थित शमशान घाट के सामने तथा सी.बी.डी. बिल्डिंग के सामने अलग-अलग 04 युवकों द्वारा आम रोड में दोपहिया वाहनों में स्टंट किया जा रहा था। जिससे उनके एवं दूसरों के साथ दुर्घटना होने एवं मानव जीवन को संकट में डाले जाने की प्रबल संभावना उत्पन्न हो रही थी।

मंदिर हसौद में इनकी गिरफ्तारी

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के बाद थाना मंदिर हसौद व राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा व्यक्तियों की पतासाजी कर मधु बघेल, बीरा रेड्डी परशुराम, सुधीर धृतलहरे एवं मुकेश चन्द्राकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बाइक राइडर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनके कब्जे सेे स्टंट में उपयोग किए गए 4 दोपहिया वाहनो को भी जप्त कर लिया है।

नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाज सक्रिय

उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर से लगे नवा रायपुर में इन दिनों स्टंटबाज सक्रिय हो गए है। जानकारी के अनुसार नवा रायपुर की सूनसान सड़कों पर ये स्टंटबाज रविवार या अन्य अवकाश के दिनों में सुबह या शाम को अलग-अलग जगहों में महंगे बाइक के साथ जमा होते है। वे यहां पर स्टंटबाजी करते हुए मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर साझा करते है। इनके बीच रेसिंग की बाजी भी लगती है। ये अपने जीवन के साथ साथ बाकी राहगीरों के लिए भी परेशानी खड़ी करते है ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

दो बाइक के आमने-सामने जोरदार टक्कर: दो की मौत, दो घायल

Related Articles

Back to top button