राजिम ब्रेकिंग: पारागांव चेकिंग प्वाइंट में घुसा ट्रक: ड्यूटी पर तैनात वीडियो ग्राफर की मौत, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्रों के सीमावर्ती इलाकों में स्थैतिक टीम द्वारा निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में आरंभ विधानसभा क्षेत्र में नेशनल हाईवे 53 पर पारागांव नदी मोड पर बने स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा बनाए गए स्टापर को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मारते हुए ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में वीडियो ग्राफर की मौक पर ही मौत हो गई है। वहीं ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक को चोट लगी है।

Read More News : वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले 2 लाख से अधिक कैस

सरायपाली से लोहे का सामान लेकर भिलाई जा रहा था ट्रक

जानकारी के अनुसार पारागांव रायपुर जिले का अंतिम छोर का गांव है। यहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) तैनात है और जिले के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग और वीडियोग्राफी करते है। 20 अक्टूबर शुक्रवार कार्यपालक मजिस्ट्रेट मूलचंद वर्मा अपने टीम प्रधान आरक्षक उत्तम सोनी और वीडियो ग्राफर धनंजय धीवर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान रात्रि लगभग 8.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक चेकिंग प्वाईंट के पास अनियंत्रित होकर चेक पोस्ट को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा कि ट्रक सरायपाली से लोहे का सामान लेकर भिलाई जा रहा था।

वीडियो ग्राफर की मौत

इस घटना में वीडियोग्राफर धनंजय धीवर (उम्र 22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरंग थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक उत्तम सोनी घायल हो गए है। घटना के वक्त आरोपी ट्रक चालक गोपाल सोनवानी और हेल्पर वीरेंद्र सिदार नशे में धुत्त था। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी आरएल डांगी, एसपी प्रशांत अग्रवल, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर दयाल सहित जिले के उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहंुचे। अस्थाई चौकी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Read More News : प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित: गरियाबंद के 56 कर्मचारियों को जारी हुआ नोटिस

आगे की कार्यवाही में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है। प्रशासन द्वारा मृतक धनंजय धीवर का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। आपको बता दे की निसदा मोड़ में बने अस्थाई चौकी को एक दिन पूर्व ही यहां शिफ्ट किया गया था जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही यात्री प्रतीक्षालय भी क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: पिकअप-एक्टिवा को जोरदार टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन