बहन से छेड़छाड़ करने पर युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में बहन से छेड़छाड़ करने पर उसके भाई ने एक युवक की हत्या कर दी। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से युवक का गला रेत दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला मुंगेली जिला के लोरमी थाना क्षेत्र के गोंडखाम्ही इलाके का है।

जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को खाम्ही शराब भठ्ठी के पास पोखन यादव (36 वर्ष) की खून से लथपथ लाश मिली थी। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। वारदात के बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक पोखन शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था।

Read More News : देवर ने की भाभी-भतीजे की बेरहमी से हत्या

मृतक के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। मृतक के पिता मनराखन यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के राजू साहू और उसका भाई दिलू साहू ने पोखन को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

वारदात में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

इसी बीच पुलिस ने गुरुवार को आरोपी राजू साहू, बिलू साहू और दुर्गेश साहू उर्फ बुलाटी को पकड़ा। पूछताछ करने पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी शादीशुदा बहन के साथ पोखन आए दिन छेड़छाड़ करता था। जिसे लेकर कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद भी जब पोखन ने अपनी हरकत बंद नहीं की तो गुस्साए भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका गला रेत दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: पत्नी की हत्या कर फांसी पर झूला पति, जांच में ये बात आई सामने, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button