कुरूद ब्रेकिंग: मतदान के पहले ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, मतदान दल को गांव के बाहर रोका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चारभाठा में मतदान के पहले ही अपनी मांगों को लेकर मतदाताओं में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा सामने आया। ग्राम चारभाठा में रेत खदान बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान केंद्र के बाहर बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी।

मतदान दल गुरुवार को दोपहर 12 बजे गांव पहुंचा, तो केंद्र के अंदर घुसने से रोका। करीब 5 घंटे विरोध के बाद एसडीएम सोनाल डेविड ने सुरक्षित केंद्र के अंदर पहुंचाया। ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराया।

ग्रामीणों के अनुसार चारभाठा के रेत खदान को बंद कराने की मांग की थी। प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो मतदान के एक दिन पहले केंद्र में बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था। एसडीएम कुरूद सोनाल डेविड ने कहा कि ग्रामीणों को समझाया गया। मतदान दल गांव में पहुंच चुके है। 17 नवंबर को निर्धारित समय पर मतदान होगा।

आपको बता दें कि कुरूद विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में गुरूवार देर-शाम तक मतदान दल पहुंच गए। कुरूद विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस सहित 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिसके भाग्य का फैसला 2 लाख 8 हजार 655 मतदाता 17 नवंबर को करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: मतदान दल लेकर राजिम जा रही बस हुई दुर्घटना का शिकार, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button