भीषण सड़क हादसा: तीन अलग-अलग घटनाओं में 6 की मौत, सामने आया लाइव वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी सड़क हादसे में दो की मौत हो गई है। दोनों घटना मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कार और 2 बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है, जिसमें दोनों बाइक पर सवार 2 युवकों और एक युवती की मौत हो गई है। हादसा नागपुर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 43 पर हुआ है। कार में 4 लोग सवार थे, जो नशे की हालत में थे।

Read More News : धमतरी-ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला

लोगों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक नशे में धुत था, इसी वजह से उसने दोनों बाइक को एक के बाद एक टक्कर मार दी। पुलिस ने कार सवार एक को पकड़ा गया है। बाकी 3 लोगों की तलाश में जुटी है।

cgprayagnews.com

मंगलवार रात भी 2 लोगों की मौत

वहीं दूसरी घटना मंगलवार रात साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। बरबसपुर क्षेत्र की पूरी घटना है। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चौघड़ा के रहने वाले दल सिंह और राहुल सिंह बाइक से महेन्द्रगढ़ से बैकुंठपुर की ओर जा रहे थे।

Read More News : सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

इसी बीच बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। हादसे बाइक सवार दोनों को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है।

बलौदाबाजार में दर्दनाक सड़क हादसा

वही छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया और दूर तक घसीटा दिया। हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कार चालक की बलौदाबाजार में ज्वेलर्स दुकान है। देर रात खाली सड़क होने के बावजूद कार चालक नियंत्रण नहीं रख पाया।

देखिए वीडियो :-

 

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

अन्य खबर भी पढ़े..

BREAKING : कार ने पिता पुत्र को कुचला, दोनों की मौत, फसल की रखवाली कर रहे थे दोनों

 

Related Articles

Back to top button