गरियाबंद: कांग्रेस प्रत्याशी को सता रही EVM हैकिंग का डर, स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कर रहे कड़ी निगरानी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले की राजिम और बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में चुनाव होने के बाद ईवीएम को गरियाबंद मुख्यालय में बने स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच सील कर दिया गया है। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी को ईवीएम से छेड़छाड़ और हैकिंग को लेकर आशंका सता रही है। कांग्रेस में ईवीएम हैक होने का डर बना हुआ है। वहीं बीजेपी निर्वाचन आयोग पर पूरा भरोसा जता रही है।

आपको बता दें कि राजिम से कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ल ने मतदान के बाद से मशीनों की निगरानी के लिए अपने निजी कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। विधायक शुक्ल के कर्मी दो-दो की पारी में 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ी निगरानी में लगे हुए है। खाना भी यही खाते है और रात में बारी-बारी से जागते है।

3 दिसंबर को परिणाम के बाद ही हटेंगे कर्मचारी

ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी गोपाल यादव ने बताया कि विधायक अमितेश शुक्ल ने उन्हें स्ट्रॉन्ग रूम की देखरेख के लिए भेजा है। 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने बाद ही वे यहां से जाएंगे।

भाजपा पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही

ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस जहां चिंतित नजर आ रही है, तो वही भाजपा पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही है। भाजपा कार्यकर्ता युगल समदरिया, प्रहलाद ठाकुर ने एवीएम और निर्वाचन आयोग के पर पूरा भरोसा जताया है।

स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ी निगरानी

बता दें कि गरियाबंद के राजिम और बिन्द्रनवागढ़ विधानसभा में कुल 17 प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें राजिम से 11 और बिन्द्रानवागढ़ से 6 अभ्यर्थियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। राजिम और बिन्द्रनवागढ़ दोनों विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। 3 दिसम्बर को मतगणना के बाद स्थिति स्टष्ट हो जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम और तपेश्वर ठाकुर को मिला नोटिस, ये वजह आई सामने

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन