‘Leo’1st-look poster : साउथ सुपर स्टार विजय की फिल्म लियो का पहला लुक हुआ जारी ,जानिए क्या है खास
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज :- गुरुवार को साउथ के सुपर स्टार फिल्म अभिनेता विजय का जन्मदिन था। उनके जन्मदिन के अवसर पर निर्देशक लोकेश कनगराज ने विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म लियो (leo)का पहला पोस्टर जारी किया। फिल्म मास्टर के सुपरहिट होने के बाद यह विजय और लोकेश की दूसरी फिल्म है।
लियो के फर्स्ट लुक पोस्टर में विजय को खून से सना हुआ हथोड़ा पकड़े हुए दिखाया गया है उसके पीछे एक भेड़िया छुपा हुआ है पोस्टर पर लिखे हुए कैप्शन का मतलब” जंगली नदियों की दुनिया में शांत पानी या तो दिव्य देवता बन जाते हैं या भयानक राक्षस”
फिल्म में तृषा ,संजय दत्त ,अर्जुन प्रिया ,आनंद गौतम वासुदेव, मनसूर अली खान और मैसस्किन सहित कई स्टार कलाकार हैं।
सुपर डुपर हिट कैथी और विक्रम के बाद फैंस को उम्मीद है कि लियो तीसरी सुपरहिट फिल्म होगी।
फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया था जो 70000 से भी ऊपर लाइक पार कर चुका है । लियो ओटीटी प्रीमियर के दौरान बहुत सारी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा रिपोर्ट की माने तो फिल्म को नेटफ्लिक्स के माध्यम से जर्मन और अन्य देशों में उनकी भाषाओं में भी रिलीज किए जाने की उम्मीद है।