ब्रिज में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दुर्ग जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक की लाश लटकते हुए पिता ने देखी, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजकर जांच शुरू कर दी है। मामला अंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम तांदुला नदी पर बने ब्रिज में 29 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अंडा थाना प्रभारी आनंद राम शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार शाम उन्हें सूचना मिली थी कि तांदुला नदी पर बन रहे ब्रिज पर किसी युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। विनायकपुर पटेल पारा निवासी कृष्णा पटेल ने खुद थाने जाकर सूचना दी की उनके 29 वर्षीय बेटे ललित कुमार पटेल ने खुदकुशी की है।

थाना प्रभारी ने एसआई दिनेश वर्मा को मौके पर भेजा। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर से घूमने जाने की बात कहकर निकला था

मृतक के पिता कृष्णा पटेल के अनुसार ललित शुक्रवार 1 दिसंबर की सुबह 5.30 बजे घर से घूमने जाने की बात कहकर निकला था। सुबह जब ग्रामीण उधर घूमने निकले तो देखा कि उसने फांसी लगा ली है। इसके बाद उन्होंने ललित के घरवालों को सूचना दी। सूचना पर वो घटना स्थल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा फंदे पर झूल रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में फिंगेश्वर पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, गरियाबंद SP ने की बड़ी कार्रवाई

Related Articles

Back to top button