राजिम ब्रेकिंग: दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम। राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। वहां से लौटते वक्त या हादसा हो गया। घटना गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र के ग्राम सिंधौरी मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केन्द्री निवासी ओम प्रकाश यादव 13 फरवरी गुरुवार को अपने रिश्तेदार के घर ग्राम पांडुका दशगात्र कार्यक्रम में गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर शाम वापस घर लौट रहा था।
युवक ग्राम सिंधौरी मोड़ के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ओमप्रकाश बाइक से नीचे गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। उसे तत्काल राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखवा दिया। आज सुबह परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुड़ गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: ट्रक की चपेट में आने से सरपंच प्रत्याशी की दर्दनाक मौत