छत्तीसगढ़ के नए सीएम का नाम तय! जाने कौंन होगा मुख्यमंत्री

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि भाजपा ने नए सीएम तय कर लिए हैं। हालांकि इसकी घोषणा पर्यवेक्षक द्वारा विधायकों से रायशुमारी करने के बाद करेंगे। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन के साथ शुक्रवार को बीजेपी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक रायपुर आ सकते हैं। रायपुर में ये पर्यवेक्षक विधायकों से रायशुमारी करेंगे, इसके बाद नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के साथ प्रदेश के वह सांसद जिन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़़ा और जीता है उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिसमें बिलासपुर से सांसद रहे अरुण साव, रायगढ़ सांसद गोमती साय ने इस्तीफा दे दीया है। गुरूवार को केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने भी अपना इस्तीफा सौंपा दिया है। हालांकि विजय बघेल भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते थे लेकिन वह अपना चुनाव हार गए है। इस नाते विजय बघेल फिलहाल दुर्ग से सांसद बने रहेंगे।

इस इस्तीफे के बाद दिल्ली में पीएम मोदी ने सभी सांसदों के साथ बैठकर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर राय मशवरा किया । इन्हीं चर्चाओं के साथ छत्तीसगढ़ में ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश को आने वाले 8 दिसंबर को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा।

कौंन हो सकता है सीएम

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौंन होगा उसको लेकर बाजार गर्म है। भाजपा में बड़े नेताओं को सुरक्षा देने पुलिस का बल तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की रेस में सबसे पहला नाम ओबीसी चेहरे के रूप में अरुण साव का चल रहा है ।वहीं रेणुका सिंह का नाम भी आगे चल रहा है। वहीं बीजेपी छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को दर्किनार नहीं कर पा रही है। इसलिए उनकी वरिष्ठता को भी ध्यान में रखा जा रहा है। अगर पार्टी किसी पर भी विचार नहीं कर पाई तो अंत में डॉ रमन ही मुख्यमंत्री होंगे।

गुरूवार को रेणुका सिंह के इस्तीफे के बाद सीएम बनने की अटकलें और तेज हो गई है। इस्तीफा के बाद रेणुका सिंह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पहुंची। दोनों नेताओं के बीच कई बातों को लेकर चर्चा हुई। रेणुका सिंह ने भरतपुर-सोनहट सीट से विधानसभा चुनाव मे जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री की रेस में उनका भी नाम चल रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

छत्तीसगढ़ मे भाजपा को बहुमत, CM चेहरे को लेकर इस नाम पर लगी मुहर !

Related Articles

Back to top button