छुरा क्षेत्र की ओर पहुंचा दंतैल हाथी, चंदा हाथी दल से बिछड़ा छुटकू हाथी, इन ग्रामों में हाई अलर्ट जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के कसहीमुड़ा पंडरीपानी की ओर एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है। बता दें कि चंदा हाथी दल से छुटकू बिछड़ गया है और गरियांबद जिला के छुरा क्षेत्र में लौट आया है। विभाग ने क्षेत्र के ग्राम तिलाईदादर, पंडरीपानी, रवेली, डागनबाय आदि ग्रामों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है।

वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं ग्रामीणों को हाई अलर्ट कर सतर्क रहने और घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी हैं। बता दें कि चंदा हाथी दल के तीन दंतैल हाथी (एम-2, बबलू और छोटू) पिछले महीने फिंगेश्वर क्षेत्र में एक युवक को कुचलकर मार डाला। इसके बाद तीनों हाथी का दल महासमुंद जिले की ओर निकल गया। तीन दंतैल हाथी में से छुटकू अपनी टीम से भटककर गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर, पांडुका में विचरण करते हुए धमतरी जिले की ओर लौट गया था, तो अब छुरा क्षेत्र में पहुंच गया है।

वन विभाग ने ग्राम तिलाईदादर, पंडरीपानी, रवेली, डागनबाय में हाई अलर्ट तथा छुरा, जरगांव, गिधनी, तुमगांव, आवास पारा छुरा, के लिए अलर्ट जारी करते किया है। बताया जा रहा है कि ये दंतैल हाथी फसलों और मकानों को नुकसान पहुंच चुका है। वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीम लगातार निगरानी रखे हुए हैं। वन विभाग द्वारा हाथी विचरण क्षेत्र के आसपास गांव में मुनादी करते हुए जंगल की ओर न जाने, सतर्क रहने की हिदायत दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद के NH130c पर पहुंचा दंतैल हाथी, नेशनल हाईवे किया गया बंद, गाड़ियों की लगी लंबी कतार

Related Articles

Back to top button