नवापारा ब्रेकिंग: मामूली विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक ने मामूली बात में चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी है। घटना की जानकारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई हैं। वहीं वारदात के बाद ने पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम तोरला में पैसे के लेन-देन के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी अनिकेत (सोनू) यादव ने महज 15 सौ रुपए के लेनदेन की बात को लेकर सब्जी काटने वाले चाकू से रोशन साहू की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।

घटना से हैरान पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया। वहीं घटना स्थल पहुंचकर युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी से भी पूछताछ कर रही है।

घटना को लेकर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रानी केजू पटेल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हत्या जैसी घटना से गांव में भय का माहौल है। उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना घटे। इसके साथ ही श्रीमती पटेल ने पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा सतत निगरानी रखने की मांग की है।

यह न्यूज अधिक जानकारी के साथ अपडेट किया जा रहा है। बने रहिए छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज के साथ News Updating…

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

अभनपुर ब्रेकिंग: युवक की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश, आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ये वजह आई सामने

Related Articles

Back to top button