7 जनवरी भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव: तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी, भव्य रूप से तैयार हो रहा मुख्य मंच

प्रदेश भर के लाखों सामाजिक स्वजन होंगे शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 7 जनवरी 2024 को राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह मनाने को लेकर मुख्य मंच को आकर्षक रूप देने के लिए साज साज का कार्य प्रारंभ हो गया है । कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, जिला साहू संघ महासमुंद के कार्यकारी अध्यक्ष गौकरण साहू, पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्ष टीकम साहू, पूर्व पालिका अध्यक्ष होरीलाल साहू, कार्यक्रम स्थल पहुंचे । उक्त जानकारी समिति के महामंत्री रामकुमार तरुण साहू ने दी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक भुनेश्वर साहू, साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बताया कि 7 जनवरी को भक्त माता राजिम जयंती समारोह मनाने महोत्सव मंच को मुख्य मंच का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। महानदी का समतलीकरण कार्य एवं साफ सफाई का कार्य भी अंतिम चरण पर है । मुख्य मंच के पास ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी मंच तैयार किया जा रहा है । वही मुख्य मंच से थोड़ी दूर पर प्रसाद वितरण के लिए नदी में ही पंडाल लगाया जा रहा है।

आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के लाखों सामाजिक स्वजन शामिल होंगे । कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए जिला साहू संघ तहसील परीक्षेत्र एवं ग्रामीण स्तर के पदाधिकारी तैयारी पर लगे हुए हैं । जगह-जगह पर बैनर पोस्टर लगाया जा रहा ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

राजिम भक्तिन माता जयंती मनाने को लेकर बैठक संपन्न, इन विषयों पर किया गया विचार मंथन

 

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन