समाजसेवी संजय साहू बने राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम :- साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने समिति की भावी कार्य योजनाओं को परणित करने एवं समाज को नई दिशा प्रदान करने के लिए एवं समाज के प्रति वचनबद्धता प्रतिबद्धता एवम कर्मठता को देखते हुए वरिष्ठ समाजसेवी संजय साहू ग्राम डोंगी पोस्ट मोहन्दा जिला बिलासपुर को साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति का संरक्षक मनोनीत किया है।

संजय साहू के संरक्षक बनने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, समिति के संरक्षक दयाराम साहू, दीनानाथ साहू, धरमदास साहू, देवनाथ, डॉ रामकुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, बोधन साहू, उमा साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, लोकनाथ साहू, डॉ दिलीप साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, संयुक्त सचिव गोपाल साहू, सोहन साहू, खोमन साहू, संगठन मंत्री डॉ ओंकार साहू, तरुण साहू, राजू साहू, विष्णु साहू सहित समाज के वरिष्ठजनों ने बधाई एवं शुभकामना दी है ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/L9ReaRnoTk5GNaioqu4Hf8

यह खबर भी जरूर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 : महासमुंद लोकसभा मे उठ रही नए चेहरे की मांग, क्या बदला जाएगा चेहरा ! जानिए क्या कहता है समीकरण

Related Articles

Back to top button