सौतेली मां और भाईयों ने मिलकर की थी युवक की हत्या, पहचान छिपाने जला दिया शव, अधजली लाश की गुत्थी सुलझी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जंगल में अधजलि एक युवक की लाश मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में मृतक के मां और दो भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने युवक की हत्या कर पहचान छिपाने शव को जलाने का प्रयास किया और बोरी में भरकर जंगल में फेंक दिया था। मामला बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के फदहाखार के जंगल में एक 35-40 साल के युवक की अधजली लाश मिली। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का चेहरा जला हुआ था। शव की पहचान बिर्रा रोड, चांपा निवासी सब्जी व्यवसायी रवि साहू (26) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।

बोरी पर लिखे नंबर से हुई शव की शिनाख्त

पुलिस ने बताया कि, जिस बोरे में शव बांधा गया था, उसके पास ही दूसरा बोरा भी पड़ा था। उस पर चांपा टू बिलासपुर और एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। इसके आधार पर पुलिस चांपा के एक व्यापारी तक पहुंची और उससे पूछताछ में पता चला कि शव उसके पड़ोसी का है।

31 जनवरी को हुए झगड़े के बाद से लापता

पुलिस जांच में पता चला कि, रवि साहू का उसकी सौतेली मां हेमलता साहू और भाइयों से अक्सर विवाद होता था। 31 जनवरी की सुबह गुस्से में रवि ने घर में आग लगा दी। इससे काफी सामान जल गया। इसके बाद दोपहर करीब 2.30 बजे फिर विवाद हुआ। इसके बाद से वह लापता है। पुलिस ने इसके बाद सौतेली मां और दोनों नाबालिग भाइयों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर रवि की हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए किराये की गाड़ी मंगवाई।

पेट्रोल डालकर जलाया शव

गाड़ी के ड्राइवर कोसमंदा, चांपा निवासी सुनील यादव के साथ मिलकर रवि के शव को गाड़ी में डालकर देर रात फदहाखार के जंगल में ले गए और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आरोपियों ने बताया कि घरेलू कारणों के चलते अक्सर विवाद होता था। इसलिए हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

युवक की हत्या कर शव जलाया, बदबू आने पर हुआ खुलासा, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button