ब्रेकिंग : नवापारा-राजिम सहित इन क्षेत्रों मे 16 और 17 फरवरी बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, देखिए पूरी सूची

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 33 केव्ही /11 केव्ही लाईनों एवं उपकेन्द्रों में आवश्यक सुधार एवं रखरखाव कार्य हेतु नवापारा एवं राजिम शहर सहित अंचल के गांवों में 16 एवं 17 फरवरी 2024 को बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे लेकर विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी किया है। जिसमें बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावित रहेगी।

विभाग ने बताया कि राजिम कुंभ कल्प मेला 2024 पुर्व आवश्यक सुधार एवं रखरखाव कार्य हेतु बिजली सप्लाई बंद रहेगी । जिसके लिए दिनांक 16.02.2024 शुक्रवार को परागांव से निकलने वाली 11 केव्ही हाईटेक, सिंधी कॉलोनी, गंजरोड एवं राजिम फीडर से संबंधित समस्त सप्लाई बंद रहेगी ।

इसी तरह दिनांक 17.02.2024 शनिवार छिंदबाहरा (राजिम) 33/11 केव्ही से निकलने वाली 11 केव्ही राजिम शहर, चौबेबांधा, पोखरा बस्ती, श्यामनगर बस्ती एवं समस्त पंप फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

 

Related Articles

Back to top button