रायपुर जिला पंचायत में लगी आग : फर्नीचर समेत जले कई इलेक्ट्रानिक उपकरण, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर के जिला पंचायत कार्यालय में सोमवार सुबह आग लग गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन आगजनी की घटना में कार्यालय में रखे फर्नीचर समेत कई इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गये ।

मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष मे आज सोमवार सुबह आग लग गई । सुबह करीब 11 बजे स्टोर कीपर को मीटिंग हाल से धुआं निकलता दिखाई दिया। स्टोर कीपर ने कार्यालय मे मौजूद लोगों को इसकी जनकारी दी । आग की खबर से काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल गए । इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

लगभग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया तब तक कार्यालय में रखे फर्नीचर समेत ए सी और कई इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गये । पूरे बिल्डिंग की लाइटे इसके चलते बंद कर दी गई थी। दूसरे कमरे में आग फैलती उससे पहले आग पर काबू पा लिया गया है।

वीडियो :- 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

Related Articles

Back to top button