गिड़गिड़ाती रही मां, भाई-बहन ने कर दी पिता की हत्या, प्राइवेट पार्ट्स पर भी चोट के निशान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- राजधानी रायपुर में भाई-बहन ने मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मकान का टैक्स नहीं पटाने को लेकर दोनों भाई-बहन ने पिता की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय रामकुमार विश्वकर्मा अपनी पत्नी कुमारी विश्वकर्मा (70) और बेटे-बेटियों के साथ विधानसभा थाना क्षेत्र के सड्डू इलाके में रहता था। मकान में एक बेटा और दो बेटियां रहती हैं। रामकुमार के साथ उसकी बेटी रानू विश्वकर्मा रहती थी, जबकि बेटा सुरेश विश्वकर्मा अपनी बहन पूजा उर्फ बबली के साथ घर के दूसरे हिस्से में रहता है।

मकान टैक्स पटाने को लेकर की मारपीट

बताया जा रहा है कि सोमवार को रानू सुबह सात बजे पास में काम करने चली गई। रामकुमार विश्वकर्मा लकड़ी लेने जाने घर से निकले तभी सुरेश और पूजा दोनों अपने कमरे से बाहर निकले और 80 हजार रुपये मकान टैक्स पटाने की बात करने लगे। इस दौरान राम कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि मैं काम धाम नहीं करता हूं, टैक्स कैसे पटाउंगा। इसके बाद सुरेश और पूजा ने पिता रामकुमार का हाथ पकड़कर लात और हाथ से गुप्तांग और पेट में मारपीट की।

मां गिड़गिड़ाती रही, बच्चों ने नहीं सुनी बात

इस दौरान रामकुमार की पत्नी कुमारी विश्वकर्मा अपने बच्चों के सामने गिड़गिड़ाते हुए पति को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। इससे बुजुर्ग की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना के बाद कुमारी विश्वकर्मा ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग : राजीनामा के लिए पैसे मांग रही थी पत्नी, पेचकस मारकर पति ने कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button