BREAKING : भीषण गर्मी के चलते बदला स्कूलों का समय, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, इन समय मे लगेगी कक्षाएं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- प्रदेश मे बढ़ते हुए तेज गर्मी को देखकर राज्य सरकार ने स्कूलों के समय मे बदलाव किया है । इस संबंध मे लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग व जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। बता दे कि छत्तीसगढ़ मे कुछ जगहों पर पारा 40 से ऊपर पहुँच गया है ।

जारी निर्देश के अनुसार 4 अप्रैल से प्रदेश में संचालित सभी स्कूलों का समय बदला जायेगा। एक पाली में संचालित सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला और हायर सेकेंडरी व हाईस्कूल की कक्षायें  सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी। जिन स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं लगती है, वहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और हाई- हायर सेकेंडरी की कक्षाएं सुबह 11 बजे से 3 बजे तक संचालित होगी। ये आदेश 4 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू होगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

यह खबर भी जरूर पढ़े

नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए अंतिम तिथि जारी, 13 जून को होगी परीक्षा, इस लिंक से करे आवेदन

Related Articles

Back to top button