सावधान! कहीं आप भी तो नहीं पी रहे ये शराब? नकली शराब बनाने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, खतरनाक चीज से बनाई जाती थी मिलावटी शराब

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- नकली शराब बनाने वाले गिरोह को पकड़ने मे बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है । गिरोह बड़ी मात्रा मे इसे तैयार कर बाजार मे खपाने की फिराक मे थे । इस मामले में पांच आरोपियों सहित एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के पास से लगभग 450 लीटर नकली शराब बरामद हुआ है । मामला गातापार थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ीपार का है ।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के गातापार थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ीपार में एक घर में नकली शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी । सूचना पर थाना गातापार और साइबर सेल की टीम ने मुढ़ीपार गांव में छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस को मौके से भारी मात्रा में खाली शराब बोतल, नकली शराब बनाने का सामान, स्प्रिट और फर्जी होलोग्राम मिले ।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा शासकीय मदिरा दुकान में मिलने वाली देशी प्लेन शराब का हूबहू नकल तैयार करके आसपास के क्षेत्रो में बिक्री किया जाता था । इस काम मे किसी भी मशीन का उपयोग नहीं किया जाता था बल्कि आरोपी गेमेंद्र सेन और नन्दकिशोर सिन्हा देशी शराब दुकान में मिलने वाले खाली बोतल की खरीदी किया करते थे और इन बोतलों को नाबालिक आरोपी के यहाँ जमा किया जाता था ।

स्प्रिट से बनाई जाती थी नकली शराब 

जब खाली बोतलों की संख्या पर्याप्त हो जाती थी तब आरोपीयों द्वारा गोंदिया निवाशी हरीश नागपुरे को सूचित किया जाता था । जिसके बाद हरिश महाराष्ट्र से स्प्रिट की व्यवस्था करके मुढ़ीपार लाता था जहां सभी आरोपी मिलकर स्प्रिट से नकली शराब को तैयार करते थे। खाली बोतलों में स्टिकर होलोग्राम और ढक्कन की हुबहु नकल की जिम्मेदारी पांचवे आरोपी घनश्याम सिंह राजपूत पर थी। देशी प्लेन मदिरा तैयार होने के बाद सभी आरोपी मिलकर सप्लाई करके पैसों को आपस में बांटते थे।

इस पूरे मामले मे पुलिस ने अपराध में उपयोग में लिये जा रहे दो मोटर सायकल, स्पिरिट कीमती दो लाख रूपये सहित कुल चार लाख नौ हजार पांच सौ नब्बे रूपये की जप्ती की है। वही अपराध में शामिल 5 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है।

वीडियो :-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

यह खबर भी जरूर पढ़े

शादीशुदा युवती से दुष्कर्म: पूर्व प्रेमी ने डरा-धमका कर किया रेप

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन