आरंग के पास तेज रफ्तार सूमो ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, बच्चे सहित 3 घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- आरंग क्षेत्र के बोडरा रोड के पास सूमो गोल्ड ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई । वहीं बच्चों सहित 3 घायल हुए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्हे 108 की मदद से आरंग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया । मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम फरफौद से नरेश चंद्राकर अपनी पत्नि तामेश्वरी चंद्राकर, पुत्री गरिमा चंद्राकर, पुत्र विनय चंद्राकर के साथ अपने मोटर सायकल से शादी निमंत्रण पर ग्राम मोखला जा रहे थे। लगभग 08.30 बजे बोडरा रोड दो नाला के मध्य पहुंचे थे कि उसी समय सुमो गोल्ड CG04HA 1873 के चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक उन्हे पीछे से ठोकर मार दी।
ठोकर से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक सवार चारों को गंभीर चोटे आई । जिसमे तामेश्वरी चंद्राकर को ज्यादा गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो की मौत, पारागांव के पास हुआ हादसा