राइस मिल के पास मिली सड़ी-गली लाश, एक सप्ताह पुरानी होने की आशंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राइस मिल के पास एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके सनसनी फैल गई है। युवक का शव राइस मिल से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी नाले में मिली है। शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत करीब एक सप्ताह पहले हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला बालोद जिला के पुरूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को बालोद जिले के ग्राम कुम्हार खान में राइस मिल के पास लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कोटवार के माध्यम से थाने में लाश मिलने की सूचना मिली।
जिसके बाद थाने की टीम पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि लाश लगभग एक सप्ताह पुरानी लग रही है। ये पूरी तरह से डिकंपोज हो चुकी है, इसलिए पहचान में मुश्किल आ रही है। मामले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। इसके बाद सारी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी। दुर्ग से साइंस ऑफ क्राइम यूनिट की टीम भी पहुंची हुई थी।
पीएम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा
थाना प्रभारी ने बताया कि लाश पुरुष की है, जिसकी उम्र 30 से 35 साल हो सकती है। पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक स्थिति सामने आएगी। फिलहाल शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। आसपास के थानों और गांवों में सूचना भेज दी गई है। गुमशुदगी की फाइल भी खंगाली जा रही है।
तीन घटनाओं से दहला बालोद जिला
बालोद जिले में एक के बाद एक तीन घटनाओं से दहल उठा है। एक दिन पहले शुक्रवार को ग्राम कोरगुडा में एक बुजुर्ग किसान का शव उसी के खेत में मिला था। वहीं अमलीडीह गांव में एक महिला की लाश टुकड़ों में मिलने से सनसनी फैल गई। दो दिनों में तीन घटनाओं से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
बालोद गैंगरेप कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार, फैंसी स्टोर में काम करने वाली युवती से किया था गैंगरेप