आलू से भरी पिकअप में मिला 50 लाख कैश: रायपुर पुलिस ने किया जब्त, ड्राइवर नहीं दे सका जवाब

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सात मई को होना है। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण रायपुर लोकसभा सहित सात सीटों पर वोटिंग होनी है। लोकसभा चुनाक के मद्देनजर रायपुर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड दल द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी बीच चेकिंग के दौरान रायपुर पुलिस को आलू से भरे पिकअप से 50 लाख कैश जब्त किया है। पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

आरंग पुलिस ने जब्त किया 50 लाख कैश

आरंग पुलिस ने जब पिकअप चालक से कैश के बारे में पूछा गया तो कोई जवाब नहीं दे सका और न ही पैसे से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश किया है। पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को कैश के बारे में जानकारी देकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात आरंग महासमुंद तिराहे के पास आलू से भरे पिकअप गाड़ी को स्थैतिक निगरानी दल द्वारा रोक गया। गाड़ी ओडिशा नंबर से रजिस्टर्ड थी। वाहन को ओडिशा के ढेंकानाल का रहने वाला प्रताप प्रधान चला रहा था। पुलिस ने जब प्रताप से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दुर्ग से आलू लेकर ओडिशा जा रहा है। इन आलू की बोरियों को हटाकर देखा गया तो नीचे की तरफ एक कार्टन रखा हुआ था। कार्टन में को चेक किया गया, तो 50 लाख रुपए कैश मिले।

50 लाख कैश के साथ पिकअप चालक पुलिस हिरासत में

ड्राइवर बोला-मैं नहीं जानता ये किसके रुपए है?

कैश के बारे में पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ, तो उसने पुलिस से कहा कि वह इन रुपयों के बारे में नहीं जानता है कि ये रुपए किसके हैं, जिसके बाद पुलिस अब गाड़ी में लोड सामान और गाड़ी मालिक का पता लगा रही है। साथ ही पुलिस ने इन रुपयों को इनकम टैक्स विभाग को भेज दिया है।

बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी तथा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, जिसके दौरान यह कार्रवाई की गई।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

BREAKING : देर रात BJP प्रत्याशी के गाड़ी में मिले साढ़े 11 लाख, पुलिस ने किया जब्त, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button