अवैध उत्खनन रोकने प्रशासन ने अपनाया नया तरीका, घाट पर बना दी 25 फीट की दीवार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के फ़िंगेश्वर ब्लाक में अवैध खनन और परिवहन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि बार बार कार्रवाई के बाद भी वे रुकने का नाम नहीं ले रहे । कार्रवाई के दौरान मशीन को सील किये जाने पर सील तोड़कर दोबारा से रेत का खनन शुरू कर देते है। अधिकारियों के साथ मारपीट भी हो चुकी है।
इस अवैध खनन से हो रहे विवाद से निपटने के लिए गरियाबंद खनिज विभाग ने एक नया तरीका अपनाया है। खनिज अधिकारियों ने फिंगेश्वर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सिंधौरी और चौबेबांधा रेत खदान की निकासी मार्ग पर 25 फीट लंबी 3 फीट चौड़ी दीवार का निर्माण करवाया है। खनिज विभाग के इस तरीके से अवैध खनन करने वालों के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
बता दे कि सिंधौरी और चौबे बांधा की रेत खदान में खनन को लेकर शासन की ओर से किसी तरह स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है । इसके बावजूद रेत माफिया काफी लंबे समय से इस खदान से अवैध खनन को अंजाम दे रहे है। कई बार शिकायत के बाद जब खनिज अधिकारी गरियाबंद से यहां तक पहुंचते तब तक मशीन और गाड़ियां दोनों ही मौके से गायब मिलती । इसके चलते खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे थे । इसी बात से परेशान खनिज अधिकारीयों ने गरियाबंद कलेक्टर के साथ मीटिंग के बाद इस अनोखे तरीके की कार्रवाई को अंजाम दिया है ।
एसडीएम ने जारी किया था नोटिस
अब देखना यह होगा कि खनिज विभाग का यह नायाब तरीका कब तक रेत माफियाओं को अंकुश में रख पाता है। क्योंकि रेत माफिया नियम कायदों को ताक पर रख शासन प्रशासन को अभी तक चुनौती देते आ रहे थे। इससे पहले इस मामले में पांच सरपंच एवं सचिवों को राजिम एसडीएम ने नोटिस जारी किया था (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW