हरिहर शाला में लाटरी के माध्यम से किया गया विद्यार्थियों का चयन, 20 मई तक लेना होगा प्रवेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापारा :- शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु स्थानीय हरिहर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय में कक्षा पहली से बारहवीं कक्षा में (तीसरी कक्षा को छोड़कर ) प्रवेश के लिए लॉटरी के माध्यम से छात्र छात्राओं का चयन किया गया। उक्त प्रक्रिया को सुचारू रुप से संपन्न कराने हेतु विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की एक टीम गठित की गई थी।
टीम में व्याख्याता ओंकार साहू ने रजिस्टर वर्क, डॅाली साहू एवं हिमानी दास ने कम्प्यूटर, टोकन की प्रक्रिया अल्फिया बानो, रेणुका यादव, अर्चना सिंग, प्रगति बरेठ, कुशि शिखा, सौरभ साहू ने तथा संचालन चन्द्रकांत धनकर तथा आरती तिवारी ने किया । कक्षा पहली में प्रवेश हेतु 50 रिक्त सीट के विरुद्ध ऑनलाइन 133 आवेदन प्राप्त हुए थे । जिसमें एक सीट महतारी दुलार योजना के लिए आरक्षित कर 49 सीट के लिए प्राप्त आवेदनों के सत्यापन के उपरांत 9 आवेदन अपात्र एव आवेदन निरस्त हुए तथा लॉटरी हेतु कुल 124 आवेदन पात्र हुए जिसमे से 49 छात्र- छात्राओं का चयन किया गया।
इतने आवेदन हुए पात्र
इसी तरह कक्षा दूसरी में प्रवेश हेतु 03 रिक्त सीट के विरुद्ध 60 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 25 आवेदन अपात्र पाए गए तथा लॉटरी हेतु 35 आवेदन पात्र हुए । इसी तरह कक्षा चौथी के लिए कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 30 आवेदन पात्र एवं 18 आवेदन अपात्र हुए.कक्षा पांचवी में कुल प्राप्त 31 में से 24 पात्र, 7 अपात्र, कक्षा छठवीं में 52 आवेदनों में से 43 पात्र एवं 9 अपात्र, कक्षा सातवीं में 31 आवेदनों में से 26 पात्र एवं 5 अपात्र, कक्षा आठवीं में 30 आवेदनों में से 24 पात्र एवं 6 अपात्र, कक्षा नवमीं में 27 आवेदनों में से 20 पात्र एवं 7 अपात्र, कक्षा दसवीं में 13 आवेदनों में 10 पात्र एवं 3 अपात्र, कक्षा ग्यारहवीं में 8 आवेदनों में सभी पात्र एवं कक्षा बारहवीं हेतु एक ही आवेदन प्राप्त हुआ जो पात्र घोषित किया गया ।
91 छात्रों का हुआ चयन
कक्षा पहली में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों की संख्या 50 थी जिसमें एक सीट महतारी दुलार योजना के लिए आरक्षित रखा गया शेष 49 सीट के लिए छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। इसी तरह अन्य कक्षाओं में कक्षा दूसरी के लिए 3, चौथी के लिए 2, पांचवी के लिए 3, छठवीं के लिए 4, सातवीं के लिए 1, आठवीं के लिए 4, नवमीं के लिए 1, दसवीं के लिए 5, ग्यारहवीं के लिए 18 एवं बारहवीं के लिए 27 रिक्त में से केवल एक ही आवेदन प्राप्त हुए जिसे चयनित किया गया ।
20 मई तक प्रवेश लेना अनिवार्य
चयनित छात्र छात्राओं को 20 मई 2024 के पूर्व आवश्यक दस्तावेजों के साथ विद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा । 20 मई तक यदि कोई छात्र छात्रा प्रवेश नहीं लेते हैं अथवा प्रवेश लेना नहीं चाहते हैं । तो उन रिक्त सीटों को आरक्षण के अनुसार संबंधित कोटे के वेटिंग लिस्ट से भरा जाएगा ।
लॉटरी के इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि श्रीमती सरिता नासरे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती धनेश्वरी साहू, नगरपालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा, पत्रकार रमेश चौधरी, आलोक पहाड़िया, समस्त पालक गण एवं शिवनंदन देवांगन, बीएल अवसरिया, विजय गिलहरे सहित संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
स्कूलों में समर कैंप का किया जाएगा आयोजन, शिक्षा मंत्री के निर्देश पर विभाग ने जारी किया आदेश