फांसी लगाकर नाबालिग युवती ने की आत्महत्या, माता-पिता से मांगी माफी, स्टेटस में लिखा….
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 17 वर्षीय नाबालिग युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड करने से पहले नाबालिग ने सोशल मीडिया में स्टेटस भी लगाया था। जिसमें नाबालिग ने लिखा था कि कल मेरे फोटो को आरआईपी करके स्टेटस लगा लेना दोस्तों। मामला जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम नांदाटोली में एक नाबालिग युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका की पहचान खुशबू मिंज पिता प्रकाश मिंज (17) के रूप में की गई। युवती का शव घर से 200 मीटर दूर सड़क किनारे स्थित एक आम पेड़ पर दुपट्टे से लटके हुई मिली है। सुबह तालाब नहाने जा रहे ग्रामीणों ने युवती का शव देखा। इसकी जानकारी सरपंच और कोटवार को दी। कोटवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
बाथरूम जाने की बात कहकर घर से निकली थी
पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि खुशबू मिंज बुधवार रात खाना खाने के बाद रात 10 बजे अपनी बड़ी बहन को बाथरूम जाने की बात कहकर घर से निकली थी। उसके बाद उनकी बहन रात में सो गई। उनके माता-पिता काम करने गए हुए थे। रात 11 बजे घर लौटे। उन्होंने सोचा सभी बच्चे सो रहे हैं। ऐसे में वे भी सोने चले गए।
प्रेम-प्रसंग की बात आई सामने
इधर खुशबू ने घर से 200 मीटर दूर सड़क किनारे स्थित आम पेड़ पर अपने दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि खुशबू का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। नाबालिग देर रात तक उनसे बात करती रहती थी। इस बात की जानकारी होने पर परिजन ने समझाइश दी। लेकिन नाबालिग अपनी जिद में अड़ी रही। आशंका जताई जा है कि नाबालिग व उनके प्रेमी के बीच विवाद हुआ रहा होगा और उसने फांसी लगा ली होगी।
माता-पिता से मांगी माफी
मृतका खुश्बू ने फांसी लगाने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म में दो पोस्ट किया था। इसमें आरईपी की बात के अलावा लिखा था कि माफ करना मां-पापा आप लोगों को छोड़ कर जा रही हूं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
डोली से पहले उठी युवती की अर्थी, शादी के 5 दिन पहले युवती ने लगाई फांसी, जांच में ये बात आई सामने