गरियाबंद : सर्चिंग पर निकले CRPF जवान को लगी गोली, रायपुर किया गया रेफर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में सर्चिंग पर निकले CRPF जवान को गोली लगी है। घायल जवान को CRPF की टीम गरियाबंद जिला अस्पताल लेकर पहुंची । जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। जवान ओडिशा नुआपाड़ा जिले के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में तैनात है। पूरा मामला छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर कामरभौदी से लगे जंगल का है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जवान सर्चिंग पर निकले थे । सर्चिंग के दौरान सुनाबेड़ा अभयारण्य में शिवनारायणपुर के पास नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी । क्रॉस फायरिंग के दौरान जवान को गोली लगी जो गले में जाकर फंस गई । घायल जवान का नाम प्रकाश साई बताया जा रहा है। उस इलाके में सुबह तक सर्चिंग जारी थी और रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी ।

घायल जवान को सोमवार सुबह  इलाज के लिए गरियाबंद लाया गया। जवान के गर्दन में बुलेट फंसी हुई थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। हालांकि जवान की हालत खतरे से बाहर है । पुलिस ने क्रॉस फायरिंग से गोली लगने की पुष्टि अभी नहीं की है। सर्चिंग से जवानों के लौटने के बाद इस मामले में अधिक जानकारी मिल पाएगी । 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

गरियाबंद-ओडिशा सीमा पर नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, कई विस्फोटक और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन