अश्लील बातें करना युवक को पड़ा भारी, नवापारा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र के एक गांव की महिला से अश्लील बातें करना युवक को महंगा पड़ गया। पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला से राशन के बदले अश्लील बातें की थी। मामला गोबरा नवापारा क्षेत्र का है ।
जानकारी के अनुसार राखी थाना क्षेत्र के ग्राम खंडवा निवासी आरोपी संतोष कुमार पिता मंसाराम जोशी (45 वर्ष) सोसायटी में सेल्स मैन का काम करता है। आरोपी ने राशन के बदले अश्लील बातें करते हुए महिला को लज्जित कर दिया। सेल्समैन की बातों से परेशान होकर महिला ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद महिला गोबरा नवापारा थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी संतोष जोशी के खिलाफ धारा 509(ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार 27 मई को न्यायालय रायपुर में पेश कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
महिला का न्यूड वीडियो-फोटो बनाया, फिर वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार