2 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन, नवापारा सोशल ग्रुप की टीम ने रक्तदान करने की अपील

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मानव सेवा, माधव सेवा के भाव को लेकर सत्य सांई हॉस्पिटल नया रायपुर, एम्स हॉस्पिटल रायपुर एवं रेड क्रॉस ब्लड सेन्टर रायपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन 2 जून 2024, रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक सामुदायिक भवन, नेहरु गार्डन के बाजू, नवापारा राजिम में आयोजित किया जाएगा।

रक्तदान शिविर के आयोजक नवापारा सोशल ग्रुप की टीम ने बताया कि गर्मी के कारण डोनर नहीं मिलने से ब्लड की बहुत अधिक कमी हो गई है, जबकि मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। रक्तदान को महादान माना गया है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए।आयोजक टीम नवापारा सोशल ग्रुप ने नगरवासियों तथा क्षेत्रवासियों से रक्तदान की अपील की है ।

क्या है रक्तदान करने से लाभ

रक्तदान से हार्ट अटैक की संभावनाएँ कम होती है। मोटापा, वजन कम करने में मदद मिलती है, लीवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है। आयरन की मात्रा को बैलेंस करने से लीवर हेल्दी बनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है।

रक्तदान हेतु सावधानियाँ

रक्तदाता की उम्र 18 वर्ष से अधिक व 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। वजन कम से कम 45 किलो हो। रक्तदान के पूर्व खाली पेट ना रहें, समयानुसार पर्याप्त भोजन लेवें। रक्तदान के पूर्व व बाद में पेय पदार्थों का अधिकाधिक सेवन करें। ब्लड सेंटर के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पूछी गई समस्त जानकारियां सत्य एवं पूर्ण देवें व उनकी सलाह मानें। पुरूष 3 महीने एवं महिला 4 महीने के बाद रक्तदान कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, मिलेगा आकर्षक नगद पुरस्कार

Related Articles

Back to top button