छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती : फिजिकल प्री टेस्ट कार्यक्रम का आयोजन, ऐसे हो सकते है शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पूर्व सैनिक सेवा संघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा हमर गरियाबंद के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अंचल के युवाओं के शारीरिक दक्षता एवं स्वमूल्यांकन के लिए रविवार 16 जून को सुबह 5.30 बजे शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय खेल मैदान मिनी स्टेडियम में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती फिजिकल प्री टेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

जिसमें सेना, अर्द्धसेना पुलिस बल भर्ती की तैयारी कर रहे महिला एवं पुरूष वर्ग के प्रतिभागी शामिल हो सकते है। महिला एवं पुरूष वर्ग के शारीरिक दक्षता के लिए 100 मीटर व 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद, उंची कूद तथा गोला फेक शामिल है। जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है, वे मोबाईल नम्बर – 9993329863, 9131843060, 9340826867, 8305842850, 9406204714 पर 15 जून 2024 के शाम 4 बजे तक अपना आधार कार्ड वाट्सएप्प कर सकते हैं। इसके लिए 30 रूपये पंजीयन शुल्क निर्धारित है। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

Related Articles

Back to top button