शराब भट्ठी के सिक्योरिटी गार्ड का गला काटा, दो आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सरकारी शराब दुकान में तैनात सिक्योरिटी गार्ड पर 2 बदमाशों ने कांच से काट दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बीयर बोतल की कांच से गार्ड के गले पर वार किया है, जिससे गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। गार्ड को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला कबीरधाम जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मोझली निवासी रुस्तम रिजवी पिता जाहिर रिजवी (35 वर्ष) पर कबीरधाम शहर के शराब दुकान में सिक्योरिटी गार्ड है। बताया जा रहा है कि 9 जून की रात करीब 10 बजे दो युवकों अनिल सारथी (24 वर्ष) और कुशाल उर्फ मोनू साहू (25 वर्ष) ने बीयर की बोतल के कांच से उसका गला रेत दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल रूस्तम को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि घायल रुस्तम रिजवी की शिकायत पर दोनों आरोपी अनिल सारथी (24) और कुशाल साहू (25) को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) और धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: नगर पंचायत कर्मचारी पर जानलेवा हमला, खून से लथपथ हॉस्पिटल पहुंचा कर्मचारी