रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात युवती की लाश, पुलिस ने कही ये बात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रेलवे ट्रैक पर एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरने पर युवती की मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला जांजगीर-चांपा जिले के नैला चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम एक युवती की लाश मिलने की सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर को मिली। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर नैला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि युवती की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लड़की ने काली जींस, काली फुल स्लीव टी-शर्ट पहनी हुई है। उसके बाएं हाथ पर SAAA लिखा हुआ है। अपनी बाईं उंगली में 2 अंगूठियां और दाहिने हाथ में रस्सी पहनी हुई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
मालगाड़ी से कटकर युवक का सिर हुआ धड़ से अलग, फिंगेश्वर क्षेत्र का रहने वाला था युवक, वीडियो