अवैध रेत घाट मामला, 6 के खिलाफ FIR दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बुधवार-गुरूवार की रात्रि पारागांव रेत घाट में मजदूर की मौत के मामले में नवापारा थाने में 6 आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, तीन आरोपी फरार है। वहीं रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने नवापारा थाना प्रभारी अवधराम साहू को कार्य में उदासीनता और लापरवाही बरतने पर लाइन अटैच कर दिया है।

पीएम रिपोर्ट मे मौत का खुलासा

पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश यादव के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था, जिसमें शार्ट पीएम रिपोर्ट में शरीर में आये चोट से दिल की धडकन रूक जाने के कारण मौत होना पाया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की। इसके साथ ही परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया। जांच में 6 आरोपियों जिसमें मुकेश ढीढी, जयवर्धन बघेल, अंकित तिवारी, अज्जू ऊर्फं जाबाहिर कर्ष, निलेश राजपूत, विमलेश द्विवेदी के नाम सामने आए।

इन धाराओ के तहत मामला दर्ज

चैन माउंटेन मशीन द्वारा अवैध रेत उत्खनन

इन आरोपियों के विरुद्ध 304ए, 34, 379 एवं खनिज अधिनियम 21(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकेश ढीढी निवासी अभनपुर, जयवर्धन बघेल निवासी अभनपुर, अंकित तिवारी निवासी दुर्ग द्वारा घटना स्थल पारागांव रेत खदान में अवैध रूप से रेत उत्खनन का कार्य किया जा रहा था। वहीं तीन आरोपी अज्जू ऊर्फं जाबाहिर कर्ष निवासी साजापाली (सराईपाली), निलेश राजपूत निवासी साजा, विमलेश द्विवेदी निवासी साजा द्वारा चैन माउंटेन मशीन से रेत उत्खनन किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी अज्जू ऊर्फं जाबाहिर कर्ष जेसीबी मशीन को चला रहा था। निलेश राजपूत, विमलेश द्विवेदी द्वारा आपरेटर अज्जू से मौके पर रेत निकालने हेतु निर्देश दे रहे थे।

मुकेश ढीढी

इसी दौरान राजेश यादव जेसीबी की चपेट में आने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामले में 3 आरोपी जयवर्धन बघेल, निलेश राजपूत, विमलेश द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी मुकेश ढीढी भाजपा नेता, खनिज न्यास का सदस्य और विधायक का करीबी बताया जा रहा है। इस मामले में सत्ताधारी दल से जुड़े स्थानीय नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं, जो मामले को दबाने के प्रयास में लगे थे। लोगों के बीच इसकी भी चर्चा होती रही।

माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो – किशोर देवांगन

Kishor dewangan

इधर भाजपा के युवा नेता किशोर देवांगन भी रेत माफियाओं की कारगुजारियो और इस युवक की मौत को लेकर काफी बिफरे हुए है। श्री देवांगन ने कहा कि इस घटना की बारीकी से जांच हो और जो भी लोग इसमें संलग्न है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने अवैध रेत खदाने बिलकुल बंद हो और रेत का भंडारण भी कहीं भी नही होना चाहिए। वे इस संदर्भ में पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों के ध्यान में भी इस तथ्य को लाएंगे। उन्होंने युवक की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

अवैध रेत घाट पर मजदूर की संदिग्ध मौत, खनिज विभाग के अधिकारियों की शह पर चल रहे अवैध रेत घाट

Related Articles

One Comment

  1. Isme aur kai bade bade chehre shamil hai, aur jo asli chehre hai wo ret mafiya ke upar to karyavahi karo.
    Rajniti prashasan vibhag sab mili juli sarkar bane pade hai,

Back to top button