शराब दुकान में ओवर रेट पर बेच रहे थे शराब, तीन कर्मचारी बर्खास्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा शहर में स्थित देशी और अंग्रेजी शराब दुकान में ओवर रेट मामले में तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दरअसल, रविवार को शराब दुकान में ओवर रेट की शिकायत मिलने के बाद भाजपा नेताओं ने हंगामा करते हुए दोनों शराब दुकान के सुपरवाइसर और सेल्समैन को फटकार लगाते हुए जिला आबकारी अधिकारी से शिकायत की थी।

तीन कर्मचारी बर्खास्त

शिकायत के बाद जिला आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी ने तत्काल एक्शन लेते हुए रायपुर एडीओ श्री पैकरा, सब इंस्पेक्टर नीलम स्वर्णकार सहित अन्य स्टॉफ को जांच हेतु नवापारा भेज था। टीम ने मामले की जांच करते हुए देशी शराब दुकान के सुपरवाइसर सूरज सोनवानी, सेल्समैन गोवर्धन सुरेंद्र और अंग्रेजी शराब दुकान के सुपरवाइसर वेंकटेश तिवारी को ओवर रेट में शराब बेचते दोषी पाया गया। जिसके बाद तीनों के विरुद्ध धारा 39(ग) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर बर्खास्त कर दिया है।

माफियाओं के विरुद्ध किशोर ने खोला मोर्चा

भाजपा युवा नेता किशोर देवांगन ने बताया कि देशी और विदेशी शराब दुकान के ये सभी सुपरवाइजर और सेल्समेन लंबे समय से मदिरा प्रेमियों को ओवररेट में शराब की बिक्री कर ओवररेट की कमाई को अपने जेब में भर रहे थे। संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के चलते ओवररेट को लेकर मदिरा प्रेमियों में प्रदेश सरकार के प्रति नकारात्मक विचार उत्पन्न हो रहे थे, लिहाजा हमें खुद शराब दुकान में पहुंचना पड़ा। यहां वस्तु स्थिति से अवगत हुए।

श्री देवांगन ने आगे बताया कि प्रदेश की साय सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भी संबंधित अधिकारियों से आपसी सांठगांठ के चलते विभिन्न प्रकार के माफिया अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं, जिनके विरुद्ध उन्होंने लगातार मोर्चा खोला हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही, कर्तव्यहीनता और माफियाओं से आपसी सांठगांठ के चलते किसी भी प्रकार के माफिया को इस क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं करेंगे। वे ऐसे सभी माफिया और भ्रष्ट अकर्मण्य अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए सीएम से मुलाकात कर सारे तथ्यों को सामने रखेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

ओवर रेट में बेची जा रही शराब, भाजपा नेताओं ने शराब दुकान में किया हंगामा, जिला आबकारी अधिकारी से की शिकायत

Related Articles

Back to top button