घर के बालकनी में महिला की फांसी पर लटके मिली लाश, मामला संदिग्ध

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शनिवार रात को एक महिला का शव घर की बालकनी में फांसी पर लटकते मिला है। बताया जा रहा है कि महिला का पति बीएसएफ जवान है और भिलाई स्थित रीजनल हेड क्वार्टर में पदस्थ है। घटना की सूचना मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवान संतोष सिंह रीजनल हेड क्वार्टर ऑफिस भिलाई में पदस्थ है। संतोष अपनी पत्नी नाम पिंकी सिंह (28 वर्ष) के साथ सुपेला स्थित इंदिरा नगर में एक किराये के मकान में दूसरी मंजिल पर रहता है। पिंकी सिंह की लाश मकान के बालकनी में संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर लटकते मिली है। लोगों ने घर की बालकनी के बाहर लाश देखा, तो उसके होश उड़ गए। लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी।

चुनरी से लगाई फांसी

घटना की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची। पिंकी का शव रेलिंग में चुनरी का फंदा बनाकर लटके मिली है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

युवती ने की आत्महत्या, दुपट्टे से झूलता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button