श्री शिवमहापुराण कथा : कथा आयोजन के कुछ घंटों पहले ही बदले गए आयोजक,पं. प्रदीप मिश्रा पहुंचे गनौद, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिवमहापुराण कथा कल सोमवार से गनौद में शुरू हो रही है। कथा कल दिनांक 12 अगस्त से 16 अगस्त 2024 तक प्रस्तावित है। पं. प्रदीप मिश्रा भी गनौद पहुंच चुके है। लेकिन जानकारी मिली है कि कथा शुरू होने के चंद घंटों पहले ही कार्यक्रम के आयोजक बदल गए है।

बता दे कि सावन माह में आयोजित उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। कथा शुरू होने में सिर्फ एक दिन का समय है पर यहाँ अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला। हमारे प्रतिनिधि जब आयोजन स्थल पहुंचे तो देखा ना ही स्टेज पूरा तैयार हुआ है, ना ही पंडाल, ना लोगों को पीने का पानी उपलब्ध है, और ना ही भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है, सुरक्षा के लिए भी किसी प्रकार की कोई तैयारी नहीं की गई है।

कथा सुनने के लिए भक्तों की भीड़ भी आनी शुरू हो चुकी है। कथा सुनने के लिए लोग दूर दराज से पहुंचे हैं। आयोजकों का कहना है कि लगभग 5 लाख की भीड़ यहाँ पहुंचेगी लेकिन मुख्य आयोजक द्वारा इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए है। बताया जा रहा है कि जैसे जैसे कथा का समय नजदीक आते गया मुख्य आयोजन कर्ता राकेश देवांगन द्वारा अपनी असमर्थता जाहिर कर दी गई ।

स्टेट कार्डिनेटर ने संभाला मोर्चा

आयोजन स्थल पर पंडित प्रदीप मिश्रा के स्टेट कार्डिनेटर दिनेश साहू ( हालेकोवा वाले ) जब पहुंचे तो इन परीस्थितियों को भांप कर उन्होंने मोर्चा संभाला। साथ ही मुख्य आयोजनकर्ता राकेश देवांगन से बात करने पर उन्होंने असमर्थता जाता दी। तब ग्राम गनौद के ही चंद्रकांत साहू और उनके परिवार ने आगे आकर इस आयोजन को करवाने की जिम्मेदारी ली। अब इस आयोजन के मुख्य आयोजक चंद्रकांत साहू, चंद्रशेखर, भूपेन्द्र साहू सपरिवार गनौद निवासी होंगे।

भव्य कलश यात्रा निकाली गई

नवा रायपुर के समीप गनौद गांव पूरी तरह शिवमय हो चुका है। चारो ओर शिव भक्त ही नजर आ रहे है। शिव के जयकारे लग रहे है और पताकाएं फहराई जा रही है। ना केवल छत्तीसगढ़ के कोने कोने से बल्कि दूसरे प्रांतों से भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। आज रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में महिलाओं ने सर पर कलश रख कर यात्रा निकाली। कलश यात्रा गांव का भ्रमण करने के बाद आयोजन स्थल पर बने व्यासपीठ पर संपन्न हुई। आयोजन समिति के सतीश यादव, ऋषि सेन ने बताया कि कल सोमवार से कथा दोपहर 1 से 4 बजे तक चलेगी।  

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

सोमवार से शुरू होगा पं. प्रदीप मिश्रा का शिवमहापुराण: कथा स्थल पहुंचने इन मार्गों का करें उपयोग, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक रूट

Related Articles

Back to top button