घर में घुसकर शादीशुदा महिला से दुष्कर्म : पति को भी जमकर पीटा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) कुरूद :- जान से मारने की धमकी देकर एक शादीशुदा महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत के बाद कुरूद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला और उसके पति के साथ जमकर मारपीट भी की थी। मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कुरूद थाना क्षेत्र में ग्राम छाती की रहने वाली महिला घर में अकेली थी। उसी समय आरोपी हरीश सेन उसके घर में जबरदस्ती घुस आया और जान से मारने की धमकी देकर उसका रेप किया। इस दौरान पीड़िता का पति भी घर पहुंचा, तो उसने ये देखकर शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे भी पकड़ लिया और दोनों पति-पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
इसके बाद रेप पीड़िता महिला अपने पति के साथ कुरूद थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। मंगलवार को आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी हरीश सेन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 450, 376, 506, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।