राजिम ब्रेकिंग : युवक की पीट पीटकर हत्या, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाश ने मामूली बात पर युवक की पिटाई कर दी। जिससे युवक बेसुध हो गया। परिजन इलाज के लिए युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मामल गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राजिम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तर्रीघाट के रहने वाले एस कुमार साहू की गांव के ही एक बदमाश ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त गुरुवार को एस कुमार का गांव के भावसिंह यादव के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। भावसिंह ने एस कुमार को बेसुध होने तक पिटाई की और गला भी दबा दिया था। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों के छुड़ाया। इसके बाद भावसिंह वहां से भाग निकला।
आदतन बदमाश है आरोपी
गांव के लोग ने एस कुमार को घर लेकर पहुंचे। पिता धनजी साहू ने बताया कि देर रात एस कुमार की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। उसे सुबह इलाज के लिए राजिम सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि भावसिंह के पिटाई से युवक की तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने प्रयाग न्यूज को बताया कि भावसिंह यादव आदतन बदमाश है। साल भर पहले मृतक के पिता धनजी के साथ भी मारपीट किया था। गाँव के लोग भी उससे काफी परेशान रहते है।
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने घटना की जानकारी राजिम थाने में दी। घटना की सूचना के बाद राजिम थाना प्रभारी अमृत लाल साहू पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। परिजनों का बयान लिया जा रहा है। परिजनों ने गांव के भावसिंग पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीडियो :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, मंदिर का था पुजारी, इस बात की आशंका