पर्यावरण सुरक्षा के लिए पहल : नंदनवन जंगल सफारी होगा प्लास्टिक फ्री, इस दिन रहेगा बंद
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री कश्यप के निर्देश पर जंगल सफारी पूर्ण रूप से प्लास्टिक फ्री होगी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जंगल सफारी को पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देश और प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण के लिए जंगल सफारी प्रबंधन ने अहम कदम उठाया है l
जंगल सफारी के निदेशक धम्मशिल गणवीर ने बताया कि अब से जंगल सफारी में आगंतुकों को प्लास्टिक अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही सफारी में प्लास्टिक पैकेजिंग वाले उत्पादों की बिक्री भी प्रतिबंधित होगी l प्लास्टिक के कारण पर्यावरण पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में सतत रूप से पर्यटको को जागरूक किया जा रहा है और जलवायु परिवर्तन के उपायों अन्तर्गत रिसाइकल, रियूज, रिड्यूस के साथ पर्यावरण अनुकूल जीवन पद्धति को आत्मसात् करने पर्यटकों को अवगत कराया जा रहा हैl प्लास्टिक के बेतहाशा उपयोग से पर्यावरण को छति पहुँच रही है । शासन द्वारा भी प्लास्टिक के उपयोग को लगातार हतोत्साहित किया जा रहा है।
सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक खुला रहेगा
नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी मे आम नागरिक मंगलवार से रविवार तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक भ्रमण कर सकते है। जंगल सफारी सोमवार को आम नागरिकों के लिए बंद रहेगा।
जंगल सफारी में घूमने के लिए बस का किराया 100 रुपए है। एसी बस का किराया 150 रुपए है। जू में 12 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री फ्री है। साथ ही अगर आप कैमरा लेकर जा रहे हैं तो इसके लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा। स्टिल/डिजिटल कैमरा 100 रुपए देना होगा। हैंडी कैम/वीडियो कैमरा (सामान्य) का 500 रुपए देना होगा। कॉमर्शियल वीडियो कैमरा बिना परमिशन नहीं ले जाया जा सकता।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8
यह खबर भी जरुर पढ़े
जतमई-घटारानी जलप्रपात में दिखने लगी सुंदरता, पर्यटकों को कर रही आकर्षित, देखिए वीडियो