गरियाबंद जिले में गैस सिलेण्डर के अवैध भण्डारण एवं विक्रय, प्रशासन ने की कार्रवाई, तीन संस्थानों पर लगाया जुर्माना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के समीपस्थ ग्राम कोकड़ी में खुलेआम गैस सिलेण्डर का अवैध भण्डारण एवं विक्रय किया जा रहा था, जिस पर खाद्य निरीक्षक गरियाबंद द्वारा कार्रवाही की गई थी।

इन संस्थानों में मेसर्स बिंद्रानवागढ़ भारत गैस ग्रामीण वितरक बिंद्रानवागढ़, मेसर्स परमेश्वरी एच.पी. गैस एजेंसी गरियाबंद के द्वारा ग्राम कोकड़ी के बाबा कम्प्यूटर्स सीएससी केन्द्र के प्रो. प्रेमेन्द्र साहू के माध्यम से गैस सिलेंडर का विक्रय किया जाना पाया गया।

जिला खाद्य अधिकारी सुधीरचन्द्र गुरू ने बताया कि यह आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के विरूद्ध है। इस पर न्यायालय अपर कलेक्टर के द्वारा कार्यवाही करते हुए मेसर्स बिंद्रानवागढ़ भारत गैस ग्रामीण वितरक बिंद्रानवागढ़ पर 77 हजार रूपये, मेसर्स परमेश्वरी एच. पी. गैस एजेंसी गरियाबंद पर 16 हजार 5 सौ रूपये एवं प्रेमेन्द्र साहू संचालक बाबा कम्प्यूटर्स कोकडी पर पांच हजार रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरुर पढ़े

फिंगेश्वर जनपद क्षेत्र के 5 रोजगार सहायक बर्खास्त, जनपद CEO ने जारी किया आदेश

Related Articles

Back to top button