राजिम ब्रेकिंग: श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी चोरी, डुप्लीकेट चाबी बनाकर दिया वारदात को अंजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम के श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा डुप्लीकेट चाबी बनाकर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर ने दान पेटी से पैसा निकालकर पेटी नदी में फेंक दी है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मामला मगरलोड थाना क्षेत्र के बड़ी करेली चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के प्रयाग नाम से प्रसिद्ध राजिम शहर के त्रिवेणी संगम बीच स्थित भगवान श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में दान पेटी चोरी हो गई है। एक अज्ञात चोर ने मंदिर के दानपेटी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद मंदिर परिसर से करीब 300 मीटर दूर दानपेटी को खोलकर पैसा निकाल लिया और दानपेटी को वहीं नदी में फेक दिया। आरोपी नशे में धुत था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह जब पुजारी ने मंदिर खोला, तो दान पेटी गायब देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल दान पेटी में कितना पैसा था, यह अभी जानकारी सामने नहीं आई है। मंदिर प्रबंधन समिति ने घटना की जांच कर और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं मंदिर में चोरी की घटना से आक्रोश व्याप्त है।

घटना की सूचना के बाद करेली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सख्श दिखाई दे रहा है, जो नशे में धुत था। वह एक कपड़े में पैसे को रखा हुआ है। ये घटना रात्रि करीब 12.30 से 1 बजे की बात कही जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरुर पढ़े

भगवान कुलेश्वर मंदिर में दान पेटी चोरी मामला: आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किए इतने रुपए

Related Articles

Back to top button