घटारानी में दिखा जंगली भालू : दुकानों में रखे प्रसाद को कर रहा सफाचट, मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में हुआ कैद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-  गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध मां घटारानी मंदिर में जंगली भालू दिखाई दिया है। मंदिर परिसर में स्थित दुकानों में रखे प्रसाद (लाइचीदाना, मूंगफली, ओखरा आदि) को खाने के लालच में भालू रात होते ही मंदिर परिसर में पहुंच जाता है। रात होते ही भालू की आमद होती है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भालू साफ नजर आ रहा है। जंगली भालू पहले तो इधर-उधर मंडराता है फिर मंदिर परिसर में स्थित दुकानों की ओर पहुंचाता है, हालांकि टॉर्च की रोशनी देख भालू तुरंत जंगल की ओर भाग जाता है।

बताया जा रहा है कि जंगली भालू मंदिर परिसर में इधर-उधर विचरण करते हुए दुकानों में रखे प्रसाद को खा जाता है। इससे दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है। आसपास गांवों के लोगों ने बताया कि इलाके में जो भालू है वह किराना सामान को नुकसान पहुंचाता है। घर में रखे अनाज और तेल को सफाचट कर देता है। हांलाकि इससे अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। इसके मादा भालू होने का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही इलाके में भालू के बच्चों को देखा गया है।

ग्रामीणों का मानना है कि जंगल में खाने की कमी और पेड़ों की अनैतिक कटाई से मधुमक्खी के छत्ते भी अब जंगलों में कम ही बचे है। जिससे खाने की तलाश में भालुओं ने अपना रुख गांवों की तरफ कर दिया है। जंगल में पानी और खाने की कमी हुई है। जंगलों की निरंतर कटाई से जंगली जानवरों ने अब रिहायशी इलाकों में घुसना शुरू कर दिया है। वन विभाग ने ग्रामीणों को भालू से सतर्क रहने की हिदायत दी है। भालू कभी भी गांव के घरों में पहुंचकर नुकसान पहुंचा सकता है।

वीडियो :-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Hp8Ev58gX3t5ZVCqAQwd6U

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: मुख्य मार्ग में दिखा दंतैल हाथी, पलटकर ग्रामीणों को दौड़ाया, दहशत में भागे लोग इधर-उधर, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button